VK Singh का Congress पर वार, कहा कांग्रेस निभा रही है Negative Role | वनइंडिया हिंदी

2018-04-03 16

Minister of State for External Affairs VK Singh arrived in New Delhi after handing over the bodies of 38 Indians killed Iraq to their families. He slammed opposition and Congress for playing a negative role by saying that they tried to find fault in everything. Watch this video for more details.

विदेश मामलों के राज्य मंत्री वीके सिंह ने 38 भारतीयों की शवों को सौंपने के बाद नई दिल्ली पहुंचे। उन्होंने विपक्षी और कांग्रेस को नकारात्मक भूमिका निभाने का आरोप लगाया । वीके सिंह ने कहा, "यह देश से संबंधित मामले पर राजनीति करने का बहुत ही छोटा कार्य था"। उन्होंने कहा कि "बिहार में मृतकों के लिए सबसे अच्छी व्यवस्था की गई थी, लेकिन पंजाब में शोर शराबा हुआ | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |